IPL 2020 CSK vs DC: Prithvi Shaw brings up his 5th half-century off 35 deliveries | वनइंडिया हिंदी

2020-09-25 274

Prithvi Shaw announces his arrival with a fifty as he takes a single off Jadeja. Shaw and Dhawan have given Delhi a great start and Chennai need to work on a formula if they want to get a wicket here. Wonderful batting from DC opening duo.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता है। दिल्ली के खिलाफ धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 35 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। शॉ ने 43 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया।

#IPL2020 #CSKvsDC #PrithviShaw